श्रीमद भागवद पुराण * पच्चीसवां अध्याय *[स्कंध४] (जीव का विविधि संसार वृतांत)
अखंड संकल्प प्रचण्ड पुरुषार्थ
जब संकल्प अखंड नहीं होता, तब वह विकल्प बन जाता है।
धर्म कथाएं
विषय सूची [श्रीमद भागवद पुराण]
श्रीमद भागवद पुराण [introduction]
• श्रीमद भागवद पुराण [मंगला चरण]
श्रीमद भागवद पुराण [स्कंध १]
• श्रीमद भागवद पुराण [स्कंध २]
• श्रीमद भागवद पुराण [स्कंध ३]
श्रीमद भागवद पुराण [स्कंध ४]
श्रीमद भागवद पुराण * पच्चीसवां अध्याय *[स्कंध४]
(जीव का विविधि संसार वृतांत)
जिमि विधि होवे संसार यह वृतांत।
पच्चीसवें अध्याय में वर्णी कथा सुखांत।।
मैत्रेय जी बोले-हे बिदुर जी ! इधर तो यह प्रचेता लोग भगवान का दर्शन करके तथा वर प्राप्त कर के भी तप करने में लगे रहे। उधर राजा प्राचीन वह राज्य तथा कर्म में आसक्त रहा । तब एक दिन उसके यहाँ नारद जी ने आकर कहा-हे राजन्! आप उन कर्मों के द्वारा किस फल के प्राप्त होने की इच्छा करते हो संसार में दुख की हानि और सुख की प्राप्ति होना हो कल्याण नहीं है। नारद जी के ये बचन सुनकर प्राचीन वर्हि ने कहा-है वृह्मन् ! मेरी बुद्धि कर्मों में विधी हुई हैं अतः इसी कारण से मैं मोक्ष रूपी आनंद से अपरिचित हूँ, सो अब आप ही मुझे ऐसा निर्मल ज्ञानोपदेश कीजिये कि जिससे में कर्मों के बंधन से मुक्त हो जाऊँ। तब नारद जी ने कहा-हे प्रजापते ! तुमने दया हीन होकर यज्ञ में हजारों पशुओं का बध किया है, वे पशु तुम्हारे द्वारा दी हुई पीड़ा को सहन करते हुये तुम्हारे मरने की राह देख रहे हैं जब तुम मरोगे तब ये अपनी हत्या का बदला लेने के लिये अपने सींगों से मारेंगे। उस समय सींग लोहे से मढ़े हुये होंगे । सो हे, राजन् ! इस अपनी बात की पुष्टि करने के लिये में राजा पुरंजन का हाल कहता हूँ।
राजा पुरंजन।।
हे राजन् ! पुरंजन नाम का एक बड़ा यशस्वी राजा था। उसका एक अत्यंत घनिष्ठ अविज्ञात नाम का मित्र था एक बार वह राजा अपनी राजधानी बनाने के लिये किसी सुन्दर नगर की खोज में संपूर्ण पृथ्वी पर घूमा। परन्तु उसे अपनी मन इच्छानुसार कोई स्थान न मिला जिसके कारण वह अपने मन में उदास हो गया। एक समय यह राजा पुरंजन दक्षिण की और घूमता हुआ हिमवान के शिखरों में चला गया। वहाँ उसने एक अति सुन्दर हर प्रकार को सुविधा से पूर्ण नगर को देखा । यह नगर राजसी ठाठों से हर प्रकार से शोभित था नगर के बाहर ही एक बहुत सुन्दर वन था । जो अनेक प्रकार के फलों वाले वक्षों से परिपूर्ण था उसी में एक बहुत सुन्दर तालाब था । जिसमें निर्मल जल भरा हुआ था । जलाशय के मध्य में कमलों पर अनेक भौंरे भमर कर रहे थे। सो हे राजन् ! उसी सुन्दर बन में एक अति सुन्दर स्त्री अपने दस सेवकों के साथ विचरण करती हुई राजा पुरंजन ने देखी । उन सेवकों में से प्रत्येक के साथ सैकड़ों सुन्दर स्त्रियाँ थीं। उस सुन्दर स्त्री की एक बड़ा पाँच शिर वाला सर्प रक्षा करता था। वह सुन्दर रमणी सोलह वर्ष वाली उस सुन्दर वन में विचरण करती अपने मन के मंतव्य की प्राप्ती हेतु विचरती थी। उस स्त्री को देखकर राजा पुरंजन अति प्रभावित हुआ और उसके नयनों के वाण से घायल हो उसके ऊपर आसक्त होगया। तब वह उसका परिचय प्राप्त करने के लिये निकट जाकर इस प्रकार बोला-हे कमल नयनी ! तुम कौन हो, और किसकी कन्या हो, तथा किस कारण यहाँ भ्रमण करती हो, तथा अपने मन का अभिप्राय मुझ पर प्रकट करो। यह ग्यारह महाभट तुम्हारे साथ में कौन हैं, तथा यह साथ में सैकड़ों स्त्रियाँ कौंन हैं, और यह सबसे अधिक महाबली पाँच शिर वामा सर्प कौन हैं। इस वन में किस कारण से विचरण कर रही हो । अतः मेरी प्रार्थना स्वीकार करके मेरे साथ रहकर इस नगर को सुशोभित करो । तुम्हारी लज्जा भरी मुस्कान से कामदेव द्वारा तिरछी चितवन की पैनी अनी से मेरे मन को हरण कर लिया है । श्री नारदजी राजा प्राचीन वर्हि से कहते हुये इस प्रकार बोले-जब राजा पुरंजन ने उस नारी के सामने इस प्रकार से अधीर होकर प्रार्थना की तो वह स्त्री भी उस राजा पुरंजन को देखकर मोहित होगई।तब वह सुन्दर स्त्री बोली-हे वीर पुरुष ! यह बात मैं स्वयं भी नहीं जानती हूँ कि मैं कौन हूँ और किसकी कन्या हूँ, तथा जब से होश संभाला है तबसे यहीं इसी पुरी में अपने इन मित्रों के साथ निवास करती हूँ। मैं यह भी नहीं जानती हूँ कि यह नगर किसने बनाया है। हाँ! इतना अवश्य है कि मेरी तथा इस नगरी की रक्षा मेरे इन सब मित्रों के साथ यही मेरा मित्र पाँच शिर वाला सर्प ही किया करता है। हे विभो ! यदि आप साँसारिक भोगों की इच्छा रखते हो सो आप मेरी नवद्वार वालो नगरी में आनंद से रहो, मैं अपने सभी मित्रों के साथ रहकर आपकी हर विषय भोग की इच्छा को पूरा करुंगी । सो आप मेरे साथ विषय के भोग करते हुये सौ वर्ष तक मेरी इस रभणीक नौ द्वार वाली नगरी में निवास करो ! हे राजन् ! गृहस्थाश्रम के निमित्त आप जैसे वीर, उदार, रूपवान, पति को पाकर मेरे समान कौन स्त्री है जो आपको न करे ।
नारदजी कहते हैं-हे राजन ! इस प्रकार दोनों ने एक दूसरे के साथ अनेक वार्तालाप किया और फिर पुरंजन उस स्त्री के साथ सौ वर्ष तक भोग करने की इच्छा से वहीं रहने लगा । वह उस स्त्री के तथा अन्य सभी बहुत सी स्त्रियों के साथ गर्मी के समय में सरोवर में घुसकर विहार करने लगा। उस सुन्दर नगर में अलग-अलग दिशाओं में जाने के लिये सात द्वार ऊपर और दो द्वार नीचे थे । इनमें पाँच द्वार पूर्व की ओर और दो द्वार पश्चिम की ओर तथा एक द्वार उत्तर तथा दक्षिण दिशा की ओर थे।
नारद जी को श्राप।।
यह स्त्री कौन थी ओर पुरंजन कौन था?
यह सब इस प्रकार जानना चाहिये जैसा कि नारदजी ने राजा प्राचीन बर्हि के पूछने पर कहा कि एक समय राजा कालदेव की कन्या मृत्यु अपना पति खोजने के लिये हर समय भ्रमण करती रहती थी । परन्तु उसे मृत्यु जानकर कोई पतिनी रूप में स्वीकार नहीं करता था। तब एक दिन वह नारदजी के पास पहुंची और कहा-कि हे देवर्षि आप मेरे साथ विवाह कर लीजिये। तब नारदजी ने उसे स्वीकार नहीं किया तब उसने अति क्रोधित हो नारदजी को श्राप दिया कि तुम ढाई घड़ी से अधिक किसी स्थान पर न ठहरोगे। यदि अधिक समय ठहरोगे तो उसी समय तुम्हारे शिर में दर्द होने लग जाएगा । तब मृत्यु द्वारा यह शाप देने पर नारदजी ने उसे एक यह उपाय बताया कि हे मृत्यु ! तू प्रज्वार नाम वाले गंधर्व के समीप जा और उसकी बहिन बनकर उसी से प्रार्थना कर कि वह तेरे लिये पति को खोज करे, सो वही इतनी सामर्थ्य को प्राप्त है कि नित्य एक पति तेरे लिये अवश्य खोज दिया करेगा । क्योंकि वह बहुत बड़ी सैना वाला गंधर्व है। इस प्रकार से तेरी विषय बासना शान्त हो जाया करेगी। नारदजी की बात मानकर वह मृत्यु नाम वाली कन्या प्रज्वार नाम के गंधर्व के पास गई, और उससे कहा-हे गंधर्व ! मैं तुम्हें अपना भाई बनाने के लिये तुम्हारे पास आई हूँ सो आप मेरी इच्छा को पूरा करो । प्रज्वार ने मृत्यु की बात को स्वीकार करके अपनी बहिन के रूप में मृत्यु को स्वीकार कर लिया। तब उसे बहिन बनाने के पश्चात् प्रज्वार ने अपने यहाँ की एक 'जरा' नाम वाली कुटिनी को बुलाकर कहा हे कुटिनी ! तुम मेरी बहिन मृत्यु के लिये किसी एक नव योवन सुन्दर पुरुष की खोज करो। जिससे कि मैं अपनी इस बहिन का विवाह उस पुरुष के साथ करदू।
Comments
Post a Comment