श्रीमद भागवद पुराण * चौथा अध्याय *[स्कंध ५] ( ऋषभ देव का चरित्र वर्णन )
Listen to podcasts https://anchor.fm/shrimad-bhagwad-mahapuran धर्म कथाएं विषय सूची [श्रीमद भागवद पुराण] श्रीमद भागवद पुराण [introduction] • श्रीमद भागवद पुराण [मंगला चरण] श्रीमद भागवद पुराण [स्कंध १] • श्रीमद भागवद पुराण [स्कंध २] • श्रीमद भागवद पुराण [स्कंध ३] श्रीमद भागवद पुराण [स्कंध ४] श्रीमद भागवद पुराण [स्कंध ५] श्रीमद भागवद पुराण * चौथा अध्याय *[स्कंध ५] ( ऋषभ देव का चरित्र वर्णन ) दोहा-ऋषभ देव अवतार भये, कहूँ कथा समझाय। या चौथे अध्याय में, कहें शुकदेव सुनाय ।। शुकदेवजी बोले-हे राजा परीक्षत ! समय पाय भगवान श्री हरि नारायण आदि पुरुष ने राजा नाभि के घर उनकी रानी मेरुदेवी से अवतार लिया। तब राजा नाभि उन्हें पर ब्रह्म परमात्मा जानकर अत्यन्त प्रसन्न हुआ। तब उसने ब्राह्मणों एवं याचकों को बुलाकर इतना दान दिया कि उनके राज्य में कोई भी व्यक्ति दरिद्री नहीं रहा । तब राजा नाभि ने अपने उस नारायण अवतार पुत्र का नाम ऋषभ देव जी रखा (यहाँ ऋषभ शब्द का अर्थ श्रेष्ठ है) क्योंकि भगवान अवतार ऋषभ देवजी के जन्म से ही दाहिने हाथ चक्र आदि चिन्ह ओर पाँव में बज आदि चिन्ह थे इस कारण भगवान के ल